hinglish se hindi typing kaise kare मोबाईल मे पूरी जानकारी ?

 दोस्तों अगर आप सोच रहे है की hinglish se hindi typing kaise kare तो ये आज का टॉपिक इसके ही ऊपर होने वाला है तो फ़्रेंड्स आपको सबसे पहले मैं बात देना चाहता हु की ऐसा करना बहुत बड़ा काम नहीं है आप अपने मोबाईल मे एक एप डाउनलोड करने के बाद मे आराम से hingish to hindi कर सकते है दोस्त मैंने ये आर्टिकल लिखा तो मैंने भी हिंगलिश मे ही typing किया है लेकिन यह हिन्दी मे हो गया है दोस्त इससे हिन्दी लिखने मे काफी ज्यादा आसानी हो जाती है और फास्ट तरीके से आप हिन्दी मे लिख सकते हो ।


इसे भी पढे :-

mobile me pdf file kaise banaye ?

whatsapp par stylish message kaise kare ?

दोस्त यदि आप किसी के साथ मे हिन्दी मे बात करना चाहते है तो इससे आप बहुत ही फास्ट मैसेज को दूसरे के सामने सेंद कर सकते है दोस्त अगर आप हिंगलिश फास्ट मे टाइप करते हो तो हिन्दी भी उतने ही फास्ट मे होगा जिससे आपके सामने वाला यह सोच मे हो जाएगा की ये इतना fast मैसेज हिन्दी मे किस तरह से कर रहा है दोस्त वैसे तो अब यह एप बहुत ही ज्यादा populer है और बहुत ही जयड्स उपयोगी है इसीलिए इसके बहुत सारे active users है ।


google indic keyboard kya hai ?

दोस्त google indic keyboard ये ही वह keyboard है जिसकी मदद से आप hinglish मे typing करके उसको हिन्दी मे कर सकते है दोस्त ये एप गूगल का ही अपना एक प्रोडक्ट हैं अब दोस्त गूगल का जो चीज होता है वो काफी ज्यादा अच्छा होता है आपको भी पता है और उसके डाउनलोड भी बहुत अच्छे होते है ।



दोस्तों इस टाइम पर तो इसके लगभग 100 मिलयन से भी ज्यादा download हो गए है दोस्त आपको इसमे बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है दोस्त आप सिर्फ hinglish से हिन्दी नहीं यह और भी भारत के ही और भाषा मे भी typing करने का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन आप इसमे hinglish से हिन्दी बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हो।


google indic keyboard se hinglish se hindi typing kaise kare ?

दोस्त आपको सबसे पहले तो इसको अपने फोन के अंदर मे इसन्ताल कर लेना है इंस्टॉल करना बहुत एजी है आपको play store मे google indic keyboard लिखना है और आपको ये app मिल जाएगा आपको डाउनलोड कर लेना है और इसको use करने के लिए आपको अपने मोबाईल का keyboard ओपन करना होगा जिसके लिए आप अपना whatsapp ओपन कर सकते है और चैट बॉक्स मे आपको यह keyboard खोलना है ।


अब आपके keyboard मे जो स्पेस का बटन होता है उसपआर क्लिक करना है जिससे आपको आपका ये google indic keyboard देखने को मिलेगा आपको उसको सिलेक्ट कर लेना है दोस्त आप इसे डायरेक्ट भी कर सकते है मतब की दोस्त आप अपने इस एप को ओपन करने के बाद भी सेलक्त कर सकते हो आप दोनों मे से कैसे भी कर सकते हो अब दोस्त आपको कीबोर्ड मे ऊपर की साइड मे abc और हिन्दी या कोई और भाषा मे लिखा हुआ दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है जिसके बाद मे आपको यहा बहुत सारे भाषा देखने को मिल जाएंगे ।


दोस्त अगर आप चाहते है की english se hindi typing kaise kare तो आप आप यही सेकर सकते हो दोस्त जब आप keyboard मे भाषा सिलेक्ट करने वाले ऑप्शन पर आ जाओगे तो आपको यहा पर hindi लिखा हुआ मिलेगा इसपर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद मे आपको अ लिखा हुआ आएगा तो आप अ के ऊपर क्लिक कीजिए आपको likhe – लिखे इस तरह से लिखा हुआ दिखेगा आपको ये ही सेकलट करना है आपको इसको सिलेक्ट करने के बाद मे अ पर एक बार क्लिक कर देना है अब यहा आप कुछ भी हिंगलिश मे लिखते हो तो हिन्दी मे हो जाएगा।

Previous
Next Post »